sant Lal 's Album: Wall Photos

Photo 260 of 585 in Wall Photos

मेरी आंखों पे मरती थी,
मेरी बातों पे हंसती थी,
ना जाने कैसी लडकी थी,
मुझे खोने से डरती थी,
मुझे जब भी वो मिलती थी,
यही हर बार कहती थी,

सुनो!!

अगर मैं भूल जाऊं तो?
अगर मैं रूठ जाऊं तो?
कभी वापिस ना आऊं तो?
भूला पाओगे ये सब कुछ?
यूं ही हंसते रहोगे क्या?
यूं ही सजते रहोगे क्या?

यही बातें हैं अब उसकी,
यही यादें हैं अब उसकी,