DINESH KUMAR's Album: Wall Photos

Photo 40 of 162 in Wall Photos

यह जो आप पत्थर के बर्तन देख रहे हैं यह पत्थर पूरे विश्व में सिर्फ जैसलमेर के पास हाबुर गांव में पाया जाता है इसलिए इसे हाबुर का पत्थर कहते हैं

इस पत्थर की सबसे खासियत यह है कि इस पत्थर में यदि आप गर्म दूध डाल देंगे तब यह कुछ समय बाद दही जम जाएगा

दरअसल राजस्थान के प्राचीन काल में जैन लोग दूध में जामन डालकर दही नहीं बनाते थे क्योंकि जैन धर्म में यह माना जाता है कि जामन में जीव होता है इसलिए राजस्थान के जैन लोग इसी पत्थर में दूध रख देते थे और वह दूध रात भर में दही जम जाता था

वैज्ञानिक जांच में यह पाया गया कि इस पत्थर में ऐसे सारे तत्व होते हैं यानी लेक्टो एसिड होते हैं जो दूध को दही में बदल देते हैं