lalitkgupt50's Album: Wall Photos

Photo 56 of 5,840 in Wall Photos

संसार की हर शैय का इतना ही फ़साना है
इक धुन्ध से आना है, इक धुन्ध में जाना है

यह राह कहाँ से है यह राह कहाँ तक है
यह राज़ कोई राही समझा है, न जाना है

एक पल की पलक पर है, ठहरी हुई यह दुनिया
एक पलक झपकने तक हर खेल सुहाना है

हम लोग खिलौना हैं एक ऎसे खिलाड़ी का
जिस को अभी सदियों तक यह खेल रचाना है