Ranjeet kumar's Album: Wall Photos

Photo 42 of 249 in Wall Photos

कीड़ा जड़ी ,मुख्य रूप से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खासकर बर्फ से ढके हुए इलाकों में 3000 से 4000 मीटर की ऊंचाई पर या उससे ऊपर तथा हिम शिखरों की तलहटी में पाया जाता है।यारसा गुंबा मुख्यतया सिक्किम, कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्र, तिब्बत, नेपाल ,भूटान, अरुणाचल एवं चीन के सिचुवान ,किंधाई, जिझांग आदि जगहों पर मुख्य रूप से पायी जाती है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालई क्षेत्रों जैसे धारचूला,मुनस्यारी‌ के विकास खंडों जैसे दरमा ,व्यास , जोहर ,चौदांस, तथा छिपला कोट क्षेत्र में यह पाया जाता है।मुनस्यारी क्षेत्र में यह पंचचूली ,नागिनीधूरा ,नामिक ,छिपलाकोट आदि क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है।
.
कीड़ा जड़ी के गुण

किडनी के इलाज में इसे जीवन रक्षक दवा माना गया है. कीड़ा जड़ी को फेफड़ों और गुर्दे को मजबूत करने, ऊर्जा और जीवन शक्ति को बढ़ाने, रक्तचाप को रोकने, कर्कश को कम करने के लिए भी शक्तिशाली माना जाता है. साथ ही पीठ दर्द, शुक्राणु उत्पादन में वृद्धि और रक्त उत्पादन में वृद्धि के लिए उपयोग किया जाता है।