Ranjeet kumar's Album: Wall Photos

Photo 144 of 249 in Wall Photos

हिटलर एक बार अपने साथ संसद में एक मुर्गा लेकर आये,

और सबके सामने उसका एक -एक पंख नोचने लगे,

मुर्गा दर्द से बिलबिलाता रहा मगर,

एक-एक करके हिटलर ने सारे पंख नोच दिये,

फिर मुर्गे को फर्श पर फेंक दिया,

फिर जेब से कुछ दाने निकालकर मुर्गे की तरफ फेंक दिए और चलने लगा,

तो मुर्गा दाना खाता हुआ हिटलर पीछे चलने लगा,

हिटलर बराबर दाना फेंकता गया और मुर्गा बराबर दाना मु्ँह में ड़ालता हुआ उसके पीछे चलता रहा।

आखिरकार वो मुर्गा हिटलर के पैरों में आ खड़ा हुआ।

हिटलर स्पीकर की तरफ देखा और एक तारीख़ी जुमला बोला,

"लोकतांत्रिक देशों की जनता इस मुर्गे की तरह होती है, उनके हुकमरान जनता का पहले सब कुछ लूट कर उन्हें अपाहिज कर देते हैं, और बाद में उन्हें थोड़ी सी खुराक देकर उनका मसीहा बन जाते हैं"।