सेवाव्रती राजकिरण स्वदेशी 's Album: Wall Photos

Photo 231 of 399 in Wall Photos

*26 जुलाई, कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के उन 530 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं दुश्मन की गोली और देश की धरती के बीच अपना सीना अड़ा देने वाले हर सैनिक को नमन।*

26 जुलाई 1999 का दिन भारतवर्ष के लिए एक ऐसा गौरव लेकर आया, जब सम्पूर्ण विश्व में 20 साल पहले इसी दिन हमारे जांबाजों ने कारगिल युद्ध के दौरान ऊंचाई पर खड़े अहम आउटपोस्ट्स पर फिर से तिरंगा लहराया था। इस युद्ध के दौरान भारत के 530 वीर जवान शहीद हुए और उनके सामने अपनी विजय का बिगुल बजाया था. इस दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था. इसी की याद में ‘26 जुलाई’ अब हर वर्ष "कारगिल विजय दिवस" के रूप में मनाया जाताहै.|

#KargilVijayDiwas #salute #IndianArmy
*जरा याद उन्हें भी कर लो,जो लौट के घर न आये..!!*