मोदी जी ने बहुत ही ज़बर्दस्त कार्य किया है। जो आटा इस वक़्त बाज़ार में 250 से 300 रुपये किलो तक बिक रहा है उसको मात्र 137 रुपये में उपलब्ध करवायेगी। एक किलो आटा भी ख़रीदा जा सकेगा जो 27.50 रुपये का पड़ेगा।
इसके लिए उन अनाजों का उपयोग किया जा रहा है जो सरकार द्वारा किसानों से ख़रीदा जाता है।
लेकिन पहले ये होता था कि ये अनाज रखे रखे ख़राब हो ज़ाया करते थे, सड़ जाते थे लेकिन अब इसका सदुपयोग करने के लिए एक अच्छा कार्य शुरू कर दिया गया है याने खाद्य विभाग सिर्फ़ अनाज ख़रीद कर रखेगी नहीं बल्कि प्रोसेसिंग करके बेचने का कार्य भी करेगी और वह भी सस्ते दरों पर।
सरकार की ओर से सब्सिडी पर आटा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करीब 2.5 लाख मीट्रिक टन गेंहू देश की अलग-अलग सरकारी एजेंसियों जैसे केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और नाफेड को 21.50 रुपये प्रति किलो की दर से दिया गया है।
भारत आटा का वितरण केंद्रीय भंडार के मोबाइल आउटलेट, NAFED और NCCF के कोऑपरेटिव और रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जाएगा।
यही नहीं 60 रुपये प्रति किलो की दर पर 'भारत दाल' भी उपलब्ध कराएगी।
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,9451221253