Ankush Jain vikey's Album: Wall Photos

Photo 6,656 of 9,682 in Wall Photos

*आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज ससंघ का आमरण अनशन जारी*
*पुलक चेतना मंच परिवार इंदौर की सक्रियता नेतृत्व एवम सहयोग से खाचरोद नागदा उन्हेल उज्जैन एवम आस पास की समाजजन प्रसन्न*
बिड़ला ग्राम नागदा से 12 किलोमीटर एवम खाचरोद से 9 किलोमीटर की दूरी पर *भीकमपुर गाँव* मे *भूगर्भ से प्राप्त* अतिशयकारी अनमोल मनोज्ञ मनोहारी *800 वर्ष पुरानी 12 जिन प्रतिमाएं* जो कि *8 माह से प्रसाशन* के कब्जे में है इन मूर्तियों को समाज को अविलंब सुपुर्द करने हेतु तपस्वी सम्राट *आचार्य श्री सन्मति सागर जी महाराज* के द्वारा अंतिम दीक्षित परम् तपस्वी *आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज ससंघ* द्वारा *कल दिनांक 18 जनवरी 2018* से आमरण अनशन जारी है
8 माह पूर्व से भी *पुलक मंच परिवार* द्वारा प्रशासन को सभी प्रमुख शहरों में कमिश्नर महोदयों को जिलाधीश महोदयों को ज्ञापन देकर समाज को मूर्तिया सुपुर्द करने का प्रयास जारी है
अब 8 माह बाद *आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज* के आमरण अनशन से आंदोलन में पुनः गति आ गई है
कल शाम के बाद से अभी तक *क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत* तहसीलदार एस डी एम सरपंच महाराज जी के पास आकर मूर्तिया समाज को सोपने की दिशा में अग्रसर हो गये है
इस अवसर पर *नागदा समाज* के अध्यक्ष सुनील जी जैन उपाध्यक्ष सुरेश जी जैन अनिल जी जैन पंकज जी जैन खाचरोद समाज के श्री विजय जी सेठी बड़जात्या परिवार अनिल जी जैन श्वेताम्बर समाज जैन स्थानक वासी के अध्यक्ष सन्तोष जी बरखेड़ा वाले जैन शोशल ग्रुप के श्री मूकेश जी बुबनिया नागदा जैन शोशल ग्रुप के सुरेंद्र जी जैन मूर्ति पूजक संघ के सुनील जी बागरेचा खाचरोद मूर्ति पूजक संघ के सुरेश जी मेहता सहित हजारो समाजजन उपस्थित हुए
*पुलक मंच परिवार* के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बड़जात्या राष्ट्रीय सह कार्याध्यक्ष दिलीप पाटनी राष्ट्रीय सह मंत्री महेन्द्र निगोत्या अभय झांझरी वैभव कासलीवाल सहित मंच परिवार के सेकड़ो कार्यकर्ता इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे है
शीघ्र ही मूर्तिया समाज को मिलने की सम्भावना
आप सभी समाजजनों का साथ एवम सहयोग अपेक्षित है
धन्यवाद/जय जिनेन्द्र
*पुलक मंच परिवार इंदौर*