कृष्ण कुमार पाण्डेय's Album: Wall Photos

Photo 6 of 10 in Wall Photos

क्या 4 बजे मोदीजी सिर्फ राशन बांटने आए थे ?

● मुझे नहीं लगता, वो माइंड गेम खेलने में माहिर है। यह काम तो उनका कोई सामान्य मंत्री भी कर सकता था, वो खुद क्यों आये ?
● 4 बजे का वक्त एक बहुत बड़ी स्ट्रैटेजी थी, वो देश को नहीं दुनिया को संबोधित करने आये थे, क्योंकि यह वक्त पूर्व के देशों में शाम का वक्त होता है । वहीं पश्चिम के देशों में सुबह का वक्त होता है । इसलिए यह समय निश्चित किया गया जिससे अधिकतम दुनिया को कवर किया जाए ।
● चीन, लद्दाख का नाम लिए बगैर उन्होंने बताया कि वो हर हालत के लिए तैयार है, और किसी भी हद तक जाने को तैयार है । ठीक भाषण के पहले चीनी app पर रोक लगाने की प्रेस रिलीज जाहिर करना बता देता है, की वे आगे और भी कड़े कदम उठाने को तैयार है । *भारत के पास जरूरत से ज्यादा राशन है, कोई इम्पोर्ट की जरूरत नहीं* ।
● वो चीन, और सारे चीनी एजेंट और PLA को दिखा देना चाहते थे कि वो जिनपिंग नहीं है, वो देश की जनता से सीधा संवाद करते है। जबकि चीन अपनी ही प्रजा के गुस्से के ज्वालामुखी पर बैठा हुआ है। और उसके उलट उन्होंने दिखा दिया कि भारत की जनता उनके साथ है ।
● अगर आपको लगता है, की चीनी app ब्लॉक करके कुछ नहीं होगा तो आप गलत है, यह एक डोमिनो इफ़ेक्ट है । कल जैसे ही भारत ने एलान किया अन्य देशों में भी ban करने की मांग उठने लगी है । कल FCC के चेरमेन अजित पई ने US में Huawei और ZTE को ब्लैक लिस्ट कर दिया। उससे सिर्फ US नहीं पूरे यूरोपियन देशो में उसकी बिक्री पर फर्क पड़ेगा, क्यों कि हर CE और FCC मार्क हर इलेक्ट्रॉनिक चीज के लिए अनिवार्य है ।
● आपको मजाक लग रहा हो तो, चीन को बिलियन नहीं ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा। पहले भी कह चुका हूं, मोदीजी का कुछ न बोलना भी बहुत बड़ी रणनीति है । क्या आपको अभी भी लगता है मोदीजी सिर्फ राशन बांटने आये थे ?