kumar rajiv's Album: Wall Photos

Photo 5 of 9 in Wall Photos

1.कई लोग ब्रांडेड आटे तुलना लोकल पिसे हुए unbranded आटे से कर रहें हैं । जबकि हमने अपनी पोस्ट में ब्रांडेड हो या अनब्रांडेड दोनों तरह के पिसे हुये आटे का विरोध किया है । किसी भी कंपनी का नाम नहीं लिया । हमने केवल खुद के पिसवाये आटे का समर्थन किया ।
2. कई लोग कह रहें कि इसमें मेरा कोई स्वार्थ है । अगर कोई अपना गेंहू लेकर घर में पिस्ता है या किसी लोकल चक्की से पिसवता है तो वह मुझ तक commission कैसे पहुंचाएगा । जबकि हमने कोई account number भी नहीं डाला ।
3. रही बात केमिकल्स की जो पिसे हुए ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड आटे में मिलाए जाते हैं तो उनकी लिस्ट साथ में नथी कर दी है ।

बाकि आप पिसा हुआ आटा और खुद के पिसवाये हुए आटे से रोटी बनाकर देख लो ।
थैली वाले दूध और ताज़े दूध में भी कई लोगों का रोना निकल गया था ।
किसी की बात पर विश्वास ना करो दोनों लेकर आओ और खुद तुलना करो
प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती ।