चीनी कोरोना के चलते श्रावण-प्रथम सोमवार देवालयों में दर्शन-पूजन प्रतिबन्धित है,
भोले के भगत यूँ ही भोले होते हैं,
भोले लोगों को ठेस भी शीघ्र लगती है,
लोक-हित की दृष्टि से समुचित दूरी, स्पर्श-वर्जन बनाये रखते हुए आप महा-देवालयों के शिखर-दर्शन कर लें, शास्त्रों में आया है कि कतिपय अपरिहार्य कारणों से यदि मन्दिर में प्रवेश न हो पाये तो भी दूर से शिखर - गुम्बद-ध्वजा दर्शन भी देव-दर्शन तुल्य ही माना जायेगा,