PETA India आप मुझे यह बताएं की आपने कहाँ रक्षाबंधन में चमड़े से बनती हुई राखी देखी है ? यदि नहीं तो "चमड़ा मुक्त" टैग को रक्षाबंधन के साथ क्यूं जोड़ा ?
बकरीद पर हर जगह बकरे कटते हैं ये सर्वविदित है उसके लिए आपसे कभी पोस्टर क्यूं नहीं लगा और लखनऊ में लगाया भी तो मुल्ला, मौलानाओं के दबाव में चुपचाप उतार लिया...क्यों ?
रक्षाबंधन के साथ चमड़ा जोड़कर झूठ को धड़ल्ले से बेच रहे हो और बकरीद पर बकरे कटने का सच छापने/पोस्टर लगाने के नाम सांप सूंघ जा रहा है, क्यों ?
मेरा साफ सीधा यही कहना है की एनिमल एक्सटिविस्ट हो एक्टिविज्म करो खूब करो लेकिन अनफेयर प्रैक्टिसेज का सहारा लेकर हिन्दू त्योहारों को बदनाम करने की राजनीति करोगे तो याद रहे "पेटा इंडिया" के आफिस भारत के शहरों में ही होंगे और यकीन करो भारत में बहुसंख्यक अभी हिन्दू समाज ही है...!!!