Raj Singh's Album: Wall Photos

Photo 110 of 153 in Wall Photos

उत्तर प्रदेश पुलिस काम कैसे करती है उसका जीता जागता नमूना यह तस्वीर है ।

चार बड़े दंगों और दो हत्याओं का आरोपी "विनय रतन" जो भीम आर्मी में पदाधिकारी था और जिसके ऊपर 15000 का इनाम रखा था उसके घर पर पुलिस अपने दल बल के साथ पोस्टर चिपकाने गई ।

विनय रतन पुलिस के बगल में खड़ा होकर पुलिस वालों को पोस्टर चिपकाते देख रहा था बगल में विनय रतन की मां भी खड़ी थी ।

पुलिस वाले विनय रतन के दरवाजे पर पोस्टर चिपका कर वापस चले आए । किसी ने यह तस्वीर खींच ली थी बाद में जब लोगों ने सोशल मीडिया पर और अखबारों ने यह छापा पुलिस खुद विनय रतन के बगल में खड़ी होकर पोस्टर चिपका रही है

तब अब पुलिस वाले बहाना बना रहे हैं कि उन्होंने कभी विनय रतन को देखा नहीं था जबकि उस पोस्टर पर विनय रतन की फोटो छपी हुई थी ।

योगी जी मैं फिर से कह रहा हूं सबसे पहले आप अपनी उत्तर प्रदेश पुलिस में सफाई अभियान शुरू करिए ।

अभिषेक सिंह

साभार: