Men speak page से ली गई फोटो है। 67 वर्षीय राजकुमारी को उनकी बहू और उसके माता पिता ने मारा है। आप इनके हाथ में चोट के निशान देख सकते हैं। मारा इसलिए ताकि बैंक अकाउंट और घर पर कब्जा कर सकें। मारा और धमकी दी कि दहेज उत्तपीड़न के केस में फंसा देंगे। दहेज के कानून की यह खूबी है कि यह कहीं भी फिट हो जाता है। यह केवल राजकुमारी जी की कहानी नहीं है बल्कि लगभग सारे बूढ़े बुजुर्गों की है जो डर में जीते हैं। अगली बार जब महिला सशक्तीकरण की मन में लहर उठे तो झुर्री पड़ी महिला को भी याद कर लेना।