Vivek barnwal's Album: Wall Photos

Photo 1 of 2 in Wall Photos

कुछ लड़के बस तेरी लहराती जुल्फों में उंगलियां फेरना चाहते है।
जिनको तुम्हारे होंठो की लिपिस्टिक के रंग की परवाह नहीं होती ,
जो बस तुम्हारी हल्की सी काजल की धार पे ही मर-मिटने को तैयार रहते है।
जो बस अपने पैसे बचा - बचा के तुम्हारे लिए
एक जोड़ी झुमका खरीद कर उसे तुम्हारें जन्मदिन पे अपने हाथों से तुम्हें पहनाना चाहते है,
कुछ लड़के होते है जो आज भी तुम्हारी याद में तुम्हारे लिए प्रेम पत्र लिखते है।
जिनको आज भी तुम्हारे सूट पे दुपट्टे का होना जँचता है।
जिसको पसन्द आती है तुम्हारे माथे पे लगी छोटी सी काली बिंदी,
जो बारिश में आज भी तुम्हारे साथ भीगना पसन्द करते है,
जब तुम्हें ठंड लगे तो अपना जैकेट तुम्हें पहनाने वाले,
एक ही दौने में गोलगप्पे खिलाने वाले,
होते है जी कुछ लड़के ऐसे आज भी होते है।
जिसकी ख्वाईश सिर्फ तुम्हारे होंठो की मुस्कान तक सीमित होती है।
जिसकी नजर सिर्फ तुम्हारें चेहरे पे टिकी होती है।
जो तुमसे आप कर के बात करे !
बिल्कुल होते है ,
ऐसे लड़के आज भी होते है,
पर नाह तुमको तो मरना है किसी दिखावटी
वरुण धवन पे , जो बस मोह्हबत के नाम पे तुम्हें फाइव स्टार होटल ले जाये, या फिर अपने कार में !
और फिर जब ऐसे लड़के का मन भर जाता है और फिर जब तुम बोर हो जाती हो उस विलाशता भरी दुनिया से फिर तुम्हें याद आती है ,
किसी अजय देवगन जैसे लड़के की, जो तुम्हें अपनी बाइक पे बैठा के ठंडी हवाओं का स्पर्श कराता हो, जब कभी बारिश तेज हो जाये अपने माथे से हेलमेट उतार के तुम्हें पहना देता हो।
जिसको बालों में उंगलियां फेर तुम सुकून का एहसास करती हो।
हा तब याद आता है तुम्हें,
पर अफसोस कि तुम खो चुकी होती हो उसे
और बस ज़िन्दगी गुजारनी पड़ती है तुम्हें
रेखा की तरह,
खालीपन सूनेपन में।