OmParkash Garg's Album: Wall Photos

Photo 36 of 70,292 in Wall Photos

#मध्यप्रदेश

सिक्के के दोनों पहलू देखिए

#ईमानदारी से काम करने का #नतीजा क्या हुआ ?

शासन की #भूमि को #अवैध_कब्जा करके उस पर खेती करना , कब्जाई भूमि को छुड़ाने पर #पुलिस पर #हमला करना , #ज़हर पीने का #नाटक करना और उस नाटक को #राजनीतिक रंग देकर #गुना के दो #ईमानदार_अधिकारियों पर #कार्यवाही करना ।
क्या किसी अपराध को रोकने की कार्यवाही करना गलत है ,

क्या किसी को सिंर्फ इसलिए अपराध करने देना की वह #दलित है ?
सोशल मीडिया पर लोग पुलिस और प्रशासन पर गालियों की बौछार कर रहे हैं , उन लोगों को कब्जा करने वाला मासूम , गरीब , दलित ,और असहाय लग रहा है उस मासूम , गरीब में इतनी #हिम्मत भी है कि वो #पुलिस पर #हमला कर रास्ता है , अधिकारियों , कर्मचारियों को गालियां दी सकता है ।
पर नही लोगों को हर #अपराधी_मासूम ही नजर आता है बस नजर में राजनीति का चश्मा होना चाहिए , अस्पताल में जाकर एक अपराधी का हाल जानना , उस अपराधी के लिए #आंदोलन की #तैयारी करना , क्या ये सब #अपराध को #बढ़ावा नही देंगे ?
तो चलो जहाँ भी शासकीय भूमि हो कब्जा कर लो , क्योकि आपके पीछे एक आंदोलन खड़ा हो जाएगा ।

जब इस देश मे लोग विकास दुबे , अफजल गुरु , कन्हैया कुमार , शर्जील इस्लाम , के समर्थन में खड़े हो सकते हैं तो जमीन कब्जा करने वाले के समर्थन में क्यो नहीं , बस राजनीति चलती रहनी चईये इनकी ।।

मुझे लग रहा है लोग पढ़ लिखकर नासमझ हो चुके हैं कुछ लोग विकास दूबे के लिए छाती पीट रहे हैं।
अब कुछ लोग इस दलित के लिए प्रशासन को कोस रहे हैं।

अगर सब ठीक है तो पुलिस और प्रशासन की जरुरत ही क्या है।
थाने बंद करा दिया जाए

गरीब दलित किसान पुलिसकर्मी को कुट रहा है