#सोनिया धुरतई का अंदाज़ा लगाइए जब 2012 में #इटली के नावसेना सिपाही ने #केरल में #मछुवारों को गोली मारकर #हत्या कर दिया, #सुप्रीमकोर्ट से उनका #पेरोल_जमानत की रिहाई की गारंटी #इटली के #राजदूत से यह कह कर करवाया की #क्रिसमस के मौके पर जमानत दे दिया जाए, #क्रिसमस मनाकर ये इटली से #वापस आ जाएंगे, जमानतदार भारत मे इटली के राजदूत बने, #सुप्रीमकोर्ट ने राजदूत से गारंटी लिया ये वापस नही आएंगे तो आप की जिम्मेदारी होगी आप अपराधी को भगाने के गुनाहगार होंगे और आप को #गिरफ्तार किया जाएगा, #इटली के राजदूत ये मान गया (सुप्रिमकोट कि गलती, या कहिए जानबूझ कर करवाया गया) क्रिसमस के बाद वो #भारत आने से मना कर दिया, और आज तक नही आये, #सुप्रीमकोर्ट ने जब इटली के राजदूत से कहा कि वापस नही आये तो आप को गिरफ्तार किया जाएगा क्यों कि आप जमानतदार है,
.......आप को पता है #इटली के राजदूत ने क्या कहा, #भारत की पुलिस मुझे #गिरिफ्तार नही कर सकती क्यों कि में इटली का #राजदूत वियना समझौता आप को याद होना चाहिये, किसी देश की एम्बेसी ने दुनिया मे पहलीबार इतनी नीच हरकत किया था, जिसकी सूत्रधार कांग्रेस के शासन काल मे भारत मे सत्ता चला रही इटली की महारानी #अन्टोनीय_मायनो थी