Sanjay Oza's Album: Wall Photos

Photo 904 of 2,149 in Wall Photos

मैं काल्पनिक मनुवाद का सताया हुआ भारत का मूल निवासी हूँ ।

मुझे यह भी पता है कि बौद्ध मत से पहले भारत मे छुआछूत का उल्लेख किसी भी धर्मिक ग्रन्थ में नहीं था, चाहे महाभारत हो या रामायण ऐसे किसी भी ग्रँथ में कोई छुआछूत होने का कोई उल्लेख नहीं है,

पर फिर भी वामपंथियों और सेक्युलर इतिहासकारो के षड्यंत्र पूर्ण झूठे लेख पढ़ पढ़ कर इतना आहत हो चुका हूँ कि मुझे भी सेक्युलरों ओर वामपंथियों की तरह हजारों साल पुराने, अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास को भुलाकर, अपने मुलधर्म को छोड़ कर दुनिया का सबसे झूठा ओर पाखण्डी धर्म अपनाना चाहता हूँ, पर बौद्ध मत में मतांतरण कराने वालों से मेरा सवाल है कि,

मै अगर बौद्ध मत को अपनाना चांहू तो आप मुझे किस जाति का बौद्ध बनाओगे ॽॽॽ

● ऊँची जाति वाले सवर्ण बौद्ध ॽॽॽ
● सामान्य जाति के बौद्ध ॽॽॽ
या
● फिर नीच कुजात अछूत शुद्र जाति के बौद्ध ॽॽॽ

क्या कहा !!
बौद्ध में जाति-भेद नहीं होता ?
तो फिर ये
▪हीनयान
▪महायान
▪वज्रयान
▪भीमयान
▪थेरवाड
▪त्रिलोक
▪गरा
▪दरा
▪बेता
▪बेदा
▪फल्पा
▪थल्पा
▪दोम्बा
▪जोम्बा
▪बोडो
▪नोनो
क्या होते हैं ???

या फिर आप मुझे नीच, कुजात, अछूत, शूद्र जाती का बौद्ध बनाओगे
--जैसे कि
▪बुराकुमिन
▪पयाक्युन
▪यांग्बान
▪बीकजोंग
▪जिआंमिन
▪रोधियास
▪राग्यब्पा
▪वज्रधरा
▪मोन
▪गराबा
यह तो बौद्ध संप्रदाय की ऐसी अछूत जातियाँ हैं जिनका किसी भी बौद्ध मंदिर में प्रवेश तक वर्जित है तो बौद्ध भिक्षु बनना तो बहुत दूर की बात है।

जाओ भैया जाओ !
पहले अपने अपने घरों की गंदगी साफ करो फिर दुसरो के घरों में तांक झांक करना ।

यू ट्यूब पर #burakumin लिखकर देखिये--- बौद्धों का बौद्ध मत 100 % खतरे में आ जायेगा क्यो की झूठ की गठरी खुल जाएगी।

इस पोस्ट को आप गर्व से शेयर और कॉपी करें ताकि जन जन तक ये संदेश पहुंचे और पोस्ट की सार्थकता सिद्ध हो।
साभार