Sanjay Oza's Album: Wall Photos

Photo 1,434 of 2,149 in Wall Photos

कल एक सवाल उठा कि #राफेल की स्पीड 2200 किमी/घंटा है और फ़्रांस से 7000 - 8000 किमी की दूरी के लिए अगर लगातार उड़ाया जाता तो साढ़े तीन घण्टे में आ जाता । ईन्धन की रिफ्यूलिंग भी हवा में हो जाती । लेकिन इसे आने में दो दिन लगे । ऐसा क्यों?

फिर पन्ने पलटे तो बड़ी रोचक जानकारी प्राप्त हुई । अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से शांतिकाल में लड़ाकू विमान एक देश से दूसरे देश सीधे नहीं जा सकते । उन विमानों की स्पीड कितनी भी हो 750 किमी /घण्टे से ज़्यादा नहीं हो सकती । और दोनों देशों के बीच कम से कम 10 घण्टे बीच में रुकना ज़रूरी है । इन नियमों के कारण #रॉफेल रुकता रुकता तफ़री करता हल्के हल्के आया ।और पाकिस्तान के ऊपर बिना बम डाले न आना पड़े इसलिए हिंदमहासागर के ऊपर से जामनगर की तरफ़ से भारत में प्रवेश किया ।

कभी कभी रोचक जानकारियाँ पढ़नें से ही मिलती है ।