Sanjay Oza's Album: Wall Photos

Photo 1,436 of 2,149 in Wall Photos

ताहिर हुसैन ने पुलिस के सामने कबूली दिल्ली हिंसा का मास्टरमाइंड होने की बात.....

दिल्ली दंगा मामले में अब तक का बड़ा खुलासा हुआ है. ताहिर हुसैन ( ने दिल्ली पुलिस के सामने हिंसा का मास्टरमाइंड होने की बात कबूली है. Zee News के पास आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की Interrogation Report ( IR) है. ताहिर हुसैन के कबूलनामे के मुताबिक, उसने दिल्ली हिंसा में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाई थी.

पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल
ताहिर हुसैन ने अपने कबूलनामे में बताया कि जब वो 2017 में आम आदमी पार्टी का पार्षद बना. तब से ही उसके मन में था कि मैं अब राजनीति और पैसों की बदौलत हिंदुओ को सबक सीखा सकता हूं. ताहिर हुसैन ने कहा, 'मेरे जानकर खालिद सैफी ने कहां कि तुम्हारे पास राजनीतिक पावर और पैसा दोनों है जिसका इस्तेमाल हिंदुओं के खिलाफ और कौम के लिए करेंगे. मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूंगा. कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद खालिद सैफी मेरे पास आया और बोला की इस बार अब हम चुप नहीं बैठेंगे. इसी बीच राम मंदिर का भी फैसला आ गया और CAA कानून भी आ गया अब मुझे लगा कि पानी सिर से ऊपर जा चुका है.अब तो कुछ कदम उठाना पड़ेगा.'

CAA पर सरकार को मजबूर करने की ठानी
ताहिर हुसैन ने आगे बताया, '8 जनवरी को खालिद सैफी ने मुझे JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद से शाहीन बाग में PFI के दफ्तर मे मिलवाया था. जहां उमर खालिद ने बोला कि वह मरने-मारने को राजी है. वह अपनी कौम के लिए कुछ भी कर सकता है. वहीं खालिद सैफी ने कहा कि PFI का सदस्य दानिश है जो हिंदुओं के खिलाफ जंग में ( PFI ) हमारी फाइनेंशियल पूरी मदद करेगा.'

ताहिर हुसैन ने कहा, 'PFI के दफ्तर में हमने प्लान बनाया कि दिल्ली में कुछ ऐसा करेंगे की यह सरकार हिल जाए और सरकार CAA विरोधी कानून वापस लेने को मजबूर हो जाए. खालिद सैफी का काम लोगों को भड़का कर सड़कों पर उतारने का था. और मुझे टास्क दिया गया था की मैं ज्यादा से ज्यादा कांच की बोतल, पेट्रोल, तेजाब, पत्थर, इकट्ठा कर अपने घर की छत पर रखूं.'

ताहिर ने बताया है, 'खालिद सैफी ने अपने जानकारों की मदद से लोगों को सड़कों पर इकट्ठा कर धरने प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया. खालिद सैफी ने अपनी दोस्त इशरत जहां के साथ मिलकर सबसे पहले शाहीन बाग की तर्ज पर खुरेजी में धरना प्रदर्शन शुरू करवाया. फिर जगह-जगह धरने प्रदर्शन शुरू हो गए.'

दंगों की प्लानिंग को लेकर मुलाकात
ताहिर ने खुलासा किया है कि 4 फरवरी को अबू फजल इंक्लेव में मेरी खालिद सैफी से दंगों की प्लानिंग को लेकर मुलाकात हुई. उमर खालिद ने कहा कि पैसो की चिंता न करें, उसके लिए PFI, जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी, कई राजनीतिक लोग, वकील, अन्य मुस्लिम संगठन हमारी मदद कर रहे हैं. तय किया गया की CAA विरोधी धरने पर बैठे लोगों को भड़का कर चक्का जाम करवाया जाए.

ताहिर ने बताया, 'अगर पुलिस या दूसरे धर्म के लोग इसको रोकेंगे तो हम अपने लोगों को भड़का कर दंगे शुरू करवा देंगे. खालिद सैफी ने बोला कि डोनाल्ड ट्रंप के विजिट के वक्त ही कुछ बड़ा करना है ताकि सरकार घुटने टेक दे.'

ताहिर ने कहा, 'मैंने अपनी तैयारी के बारे में बताया​ कि मैंने कबाड़ी से शराब और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें लेकर छत पर इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. वहीं घर के पास चल रही कंस्ट्रक्शन साइट से पत्थर इकट्ठा कर छत पर रखवा रहा हूं. अपनी चारों गाड़ियों में फुल पेट्रोल डीजल भरकर ले आऊंगा ताकि बोतलों में पेट्रोल डीजल भरकर बम की तरह उसे वक्त आने पर इस्तेमाल किया जाए. मैं अपने मजदूरों को तैयार कर रहा हूं दंगों में बम फेंकने और पथराव करने के लिए.'

'मुझे तेजाब भी इकट्ठा करने को कहा गया था'
ताहिर हुसैन ने कबूला ​है कि 17 फरवरी 2020 को उमर खालिद ने ट्रंप की विजिट के दौरान लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की थी मुझे तेजाब भी इकट्ठा करने को कहा गया था ताकि उसे पुलिस पर फेंका जा सके. मैंने अपनी छत पर बहुत मात्रा में तेजाब, पट्रोल, डीजल, पत्थरों को भी इकट्ठा कर रख लिया था. मैंने अपनी पिस्टल जो थाने में जमा थी उसे भी दंगो में इस्तेमाल करने के लिए छुड़ा लिया था!

साभार ZEE न्यूज़