Amit Kishore Kapoor's Album: Wall Photos

Photo 22 of 208 in Wall Photos

. ॐ श्री परमात्मने नमः

श्री गणेशाय नम:

राधे कृष्ण

पिछले सत्र से आगे--

इस अध्याय में केवल स्थितप्रज्ञ महापुरुष के प्रशिक्षणात्मक पहलू पर बल दिया गया | यह तो गुरुजनों के लिये निर्देश हैं | वे न भी करें तो उन्हें कोई क्षति नहीं और न ऐसा करने में उनका कोई लाभ ही है | किन्तु जिन साधकों को परमगति अभीष्ट है, उनके लिए विशेष कुछ कहा ही नहीं, तो यह कर्मयोग कैसे है ? कर्म का स्वरूप भी स्पष्ट नहीं, जिसे किया जाए; क्योंकि 'यज्ञ की प्रक्रिया ही कर्म है', अभी तक उन्होंने इतना ही बताया | यज्ञ तो बताया ही नहीं, कर्म का स्वरूप स्पष्ट कहाँ हुआ ? हाँ, युद्ध का यथार्थ चित्रण गीता में यहीं पाया जाता है |

सम्पूर्ण गीता पर दृष्टिपात करें तो अध्याय दो में कहा कि शरीर नाशवान है अतः युद्ध कर | गीता में युद्ध का यही ठोस कारण बताया गया | आगे ज्ञानयोग के संदर्भ में क्षत्रिय के लिये युद्ध ही कल्याण का एकमात्र साधन बताया और कहा कि यह बुद्धि तेरे लिये ज्ञानयोग के विषय में कही गई | कौन सी बुद्धि? यही कि हार-जीत दोनों दृष्टियों में लाभ ही है | ऐसा समझकर युद्ध कर | फिर अध्याय चार में कहा कि योग में स्थित रह कर हृदय में स्थित अपने इस संशय को ज्ञान रुपी तलवार द्वारा काट | वह तलवार योग में है | अध्याय पांच से दस तक युद्ध की चर्चा तक नहीं | ग्यारहवें अध्याय में केवल इतना कहा कि ये शत्रु मेरे द्वारा पहले ही मारे गए हैं, तू निमित्त मात्र हो कर खड़ा भर हो जा | यश को प्राप्त कर | ये तुम्हारे बिना भी मारे हुए हैं, प्रेरक करा लेगा | तू इन मुर्दों को ही मार |

अध्याय पन्द्रह में संसार सुविरूढ़ मूल वाला पीपल वृक्ष जैसा कहा गया, जिसे असंगतारूपी शस्त्र द्वारा काटकर उस परमपद को खोजने का निर्देश मिला | आगे के अध्यायों में युद्ध का उल्लेख नहीं है | हाँ, अध्याय सोलह में असुरों का चित्रण अवश्य है, जो नरकगामी हैं | अध्याय तीन में ही युद्ध का विशद चित्रण है | श्लोक ३० से ४३ तक युद्ध का स्वरूप, उसकी अनिवार्यता, युद्ध न करने वालों का विनाश, युद्ध में मारे जाने वाले शत्रुओं के नाम, उन्हें मारने के लिए अपनी शक्ति का आह्वान और निश्चय ही उन्हें काटकर फेंकने पर बल दिया | इस अध्याय में शत्रु और शत्रु का आन्तरिक स्वरूप स्पष्ट है, जिनके विनाश की प्रेरणा दी गई है | अत:--

ॐ तत्सदिति श्रीमद्भगवद्गीतासूपनिषत्सु ब्रह्मविद्यायां योगशास्त्रे श्रीकृष्णार्जुनसंवादे 'शत्रुविनाशप्रेरणा' नाम तृतीयोऽध्यायः ।। ३।।

इस प्रकार श्रीमद्भागवद्गीतारूपी उपनिषद् एवं ब्रह्म विद्या तथा योगशास्त्र विषयक श्रीकृष्ण और अर्जुन के संवाद में मेरे गुरुवर प्रदत्त नाम 'शत्रुविनाशप्रेरणा' नामक तीसरा अध्याय पूर्ण होता है ।

हरी ॐ तत्सत् हरि:।

ॐ गुं गुरुवे नम:

राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे, तेरी सदा हि जय हो माते |

शुभ हो दिन रात सभी के।