"मोहनदास करमचंद गांधी के नाम से करीब 9,85,475 स्मारक, अस्पताल, सड़क तथा योजनायें हैं..!"
"नेहरु के नाम से करीब 7,46,185
"इंदिरा गांधी के नाम से करीब 6,52,864
"राजीव गांधी के नाम से करीब 6,95,824
"लेकिन इस देश में- चन्द्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, उधमसिंह, अशफाक उल्ला खां, करतार सिंह सराबा, राजेंद्र लाहड़ी, राम प्रसाद बिस्मिल, रानी लक्ष्मीबाई, बिरसा मुण्डा, जैसे बाकि के लगभग 7 लाख 32 हजार क्रांतिकारी जिन्होंने इस देश
को आज़ाद कराने के लिए हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दी उनके नाम..?"
.
"क्या भारत सिर्फ नेहरु-गाँधी खानदान की जागीर है क्या.??