5 अगस्त को होने जा रहे ऐतिहासिक राम मंदिर (Ram Mandir) भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर शासन और प्रशासन की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे और इसकी आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बेहद भावुक लेख लिखा है. इसमें उन्होंने भूमि पूजन को उल्लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का अवसर बताया है. सीएम योगी ने लिखा है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलकर एक नए भारत का निर्माण हो रहा है और ये युग रामराज्य और मानवकल्याण का है.
*रामचरितमानस की चौपाई से लेख की शुरुआत*
सीएम योगी ने लेख की शुरुआत तुलसीदास की रचना श्रीरामचरितमानस की चौपाई से की है. उत्तर भारत में श्रीरामचरितमानस के हिंदू धर्म में काफी उच्च स्थान प्राप्त है. सीएम योगी लेख की शुरुआत इस तरह की है -