Sambhav Jain's Album: Wall Photos

Photo 2,460 of 2,862 in Wall Photos

-------------------आज का अनमोल विचार-----------------------

यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सभी लोगों के जीवन में आध्यात्मिक आयाम लाया जाए। आखिर क्या वजह है कि बहुत से लोग अध्यात्म को नापसंद करते हैं। इसकी एक बड़ी वजह है कि कुछ लोगों ने हमेशा उन्हें यह बताया है कि ‘अध्यात्म का आशय ही सब कुछ छोडक़र पहाड़ों पर चले जाना है।’ वैसे, अगर आप जंगल में जाना भी चाहें तो आप सभी के लिए पर्याप्त जंगल नहीं बचे हैं और जहां जंगल हैं भी, वहां अधिकांश जंगलों को जंगली डाकुओं ने घेर रखा है। वहां आपके लिए पर्याप्त जगह नहीं होगी। ऐसे में अब आपके लिए यही सीखना बेहतर होगा कि अपने ऑफिस, अपने घर, गलियों या जहां भी आप हैं, वहां आध्यात्मिक कैसे हुआ जाए।

दरअसल, अध्यात्म आपके ‘अंर्तमन’ के बारे में बात करता है, इस बारे में नहीं कि बाहर आप क्या करते हैं। बाहर आप जो भी करते हैं, वह आपकी अपनी रुचि है। आप कैसे कपड़े पहनना चाहते हैं, क्या खाना चाहते हैं, कहां रहना चाहते हैं, यह सब आपकी अपनी व्यक्तिगत रुचि है।
आगे पढ़ें... http://isha.sadhguru.org/blog/hi/yog-dhyan/yog-rahasya/aap-kise-adhyatmik-aur-kise-sansarik-kahenge/