दोस्तो एक बहुत ही अछी स्टोरी हैं जरुर पढ़ लेना ,,,,,,
एक लड़का एक लड़की को पसंद करता था ..लेकिन लड़की को मालूम नही था , लड़का अपने घर वलो को बोला की मैं एक लड़की को पसंद करता हु मुझे उसे शादी करनी हैं , घर वाले बोले ठीक हैं हम भी येही चाहते थे. लड़का का नाम अमित था ....अमित के मम्मी पापा दूसरे दिन उस लड़की के घर गये ,, लड़की के नाम किरन था .. अमित के मम्मी पापा किरन के मम्मी और पापा से मिले .चाये कॉफ़ी लेके किरन आर्इ . सब चाये पिये . अमित की माँ को किरन बहुत अछी लगी अमित के मम्मी पापा बोले किरन के घर वालो से की हमें किरन बहुत अछी लगी हम अपना बहू बनाना चाहते हैं ,, किरन के पापा भी बहुत खुश हुए और बोले की हमें भी मंजूर हैं ,, किरन की माँ वोहा से उठी और सीधा किरन के रूम में गई और किरन से बोली की तुम्हारी शादी तैये हो गई तुमको कुछ कहना हैं किरन बोली की मेरी पढाई अभी पुरी नहीं हुई है,,,, किरन के माँ बोली तेरे पापा और अमित के पापा दोनों दोस्त हैं ये चाहते हैं की दोस्ती रिस्तेदारी में बदल जाए और हा अमित भी बहुत अछा लड़का हैं वो ऑफीस में काम करता हैं ,,किरन बोली ठीक हैं हम शादी कर लेते हैं मगर शादी के बाद अपना पढाई पुरी करूँगी ,,15 दीन बाद शादी हो गई किरन अपने ससुराल गई ,, सब बहुत खुश थे ,,कुछ दीन बाद किरन सोच रही थी की सासु माँ से कैसे बोलू पढने के लिए ,, लेकिन तब तक अमित की माँ बाहर से आ गई और आते ही बोली की किरन तुम्हारी एड मीसन करा दिया हैं कानपुर के कालेज में ,
तुम कल से कालेज जाओगी रोज किरन सोच में पर गई की सासु माँ को कैसे मालूम हैं . किरन अपनी सास
से पुछी की माँ जी आपको कैसे मालूम हैं की मैं पढना चाहती हु ,अमित की माँ बोली तुम जब अपनी माँ से ये सब बात बता रही थी ,तो मैं सुन ली थी ,, रात में खाना बना सब खा के सो गये , सुबह हुआ किचेन से आवज आर्इ अमित की माँ बोली बेटी किरन कालेज जाना है देर हो जाएगी , नास्ता रेडी हैं आजओ ,, किरन फरेश हो कर आर्इ टेबल पे नास्ता लगा था सब बैठ गये नास्ता करने अमित की माँ अमित को नास्ता दे दिया और एक थाली में निकल के किरन को खिलाने लगी अमित बोला माँ हमें कौन खीलाऐगा अमित की माँ बोली तुमको तो बचपन से खिला रही हु अब तू अपने हाथ से खा मैं अपनी बेटी को खिला रही हु , अब हम माँ बेटी साथ में खाऐंगे ,किरन अपने सासु माँ की इतना प्यार देख कर रोने लगी . माँ जी के गले लग कर .अमित की माँ बोली ..,,,किरन मेरी कोई बेटी नही हैं और मैं चाहती हु की तुम मेरी बेटी बन कर रहो ताकि मुझे कभी महसूस ना हो की मेरी बेटी नही हैं ,इस्लिये मैं तुम्हें अपनी बेटी की तरह रखूँगी ,तुम्हारी हर सपना पूरा करूँगी ,,,
अगर हर माँ अपनी बहू को बेटी बनाले तो बहू भी अपनी सासु माँ को माँ मान लेगी ,,,,,,
Tagged: