हमारे थाना क्षेत्र गोला का मंदिर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सड़क पर सोता एक परिवार मिला। जिससे पुलिस ने कहा कि सडक पर इतनी रात में क्यों सो रहे हो? इस पर महिला व बच्चे ने बताया कि हमारा ठेला है और सामने ही झोपड़ी बना रखी है। रात में अत्याधिक गर्मी के कारण सड़क पर सोने को मजबूर हैं।पुलिसकर्मियों के मन में मां बेटे की बात बैठ गई और उन्होने आपसी सहयोग से इस परिवार को कूलर भेंट कर कहा अब अंदर सोइये। आप सभी पुलिसकर्मियों की इस मानवता भरी पहल को साधुवाद।
पुलिश विभाग आपकी सुरक्षा व मदद के लिये सदैव उनका साथ दें और पोष्ट को शेयर कीजिये
जय हिन्द जय भारत