गुरुवार 25.10.2018
कार्तिक कृष्ण पक्ष 1
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय.
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय.
टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है.
*इतिहास में आज*
1870 : अमेरिका में पहली बार पोस्टकार्ड का प्रयोग किया गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी कुण्डलपुर दमोह म.प्र. का है।