18 साल की छोटी उम्र में युवा मौज मस्ती करते हैं... उस उम्र में सैनिक देश सेवा करता है.. कुल 18 वर्षीय भारतीय सेना के वीर शहीद धनराज सिंह परमार को हार्दिक श्रद्धांजलि!!
बीते दिनों हुई शहादत में इस युवा को देश ने खो दिया इस उम्र में कई लोग अपने बेटे को अकेले दुकान या बाजार नहीं भेजते हैं! लेकिन इनके मां बाप ने देश की रक्षा करने के लिए अपने युवा बेटे को गवा दिया हमें गर्व है भारतीय सेना और नौजवानों पर_