अमेरिका के एक NRI ने, जो किसी अमेरिकन कम्पनी का CEO भी है, उसने *भारतीय मैप* को *RE-DESIGN* किया है, अपने कर्मचारियों को समझाने के लिए, कि सिर्फ *जनसंख्या के अनुसार* हिन्दुस्तान के *प्रत्येक प्रदेश( STATE WISE)* की जनसंख्या विश्व के किस देश के लगभग समान है।
उस NRI ने भारत के मैप में हर प्रदेश के नाम की जगह (जैसे- उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्राजील की जनसंख्या के बराबर) उस देश का नाम लिख दिया है बस।
साथ ही उसने अपने कर्मचारियों को यह भी समझाया कि *हिन्दुस्तान की सत्ता सम्भालने का मतलब है कि हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री एक साथ कितने देशों की जनसंख्या को सम्भाल रहा है।*