ए भीड़ में रहने वाले इंसान
एक बार वर्दी पहन के तो दिखा,
.
.
रात के घुप्प अँधेरे में जब दुनिया सोती है
तू मुस्तैद खड़ा जाग के तो दिखा,
.
.
बार्डर पे खड़ा होकर
घर की तरफ मुड़ के तो दिखा,
.
.
मुड़ने से पहले वाइफ को
छुट्टी के सपने तो दिखा,
.
.
कल छुट्टी आऊंगा बोलके
बच्चों को फ़ोन पे ही चॉकलेट खिला के तो दिखा
.
.
थकी हुई आँखों से याद करने वाले
माँ बाप को अपना मुस्कुराता हुआ चेहरा तो
दिखा,
.
.
ये सब करते समय
दुश्मन की गोली सीने पे लेके तो दिखा,
.
.
आखिरी साँस लेते समय
तिरंगे को सलाम करके तो दिखा,
.
.
छुट्टी से लौटते वक़्त बच्चों के आँखों आँसू माँ
बाप की बेबसी पत्नी की लाचारी
को नजर अंदाज करके तो दिखा,
.
.
ए भीड़ में रहने वाले इंसान
एक बार वर्दी पहन के तो दिखा,
.
.
जय हिन्द। हमको गर्व है अपने जवानों पर
इनको हमारा सत्,, सत् नमन।।
जय हिंद लिखना ना भूले दोस्तो
एक शेयर देश के नाम| #जयहिन्द