#जयजिनेन्द्र #जयपारसदेव
दर्शन करते है इंदौर से 45 कि.मि दूर अतिशय क्षेत्र बनेडिया जी मे विराजमान हमारे पारस बाबा का।
सुख भी मुझे प्यारे हैं, दुःख भी मुझे प्यारे हैं.. छोड़ूँ मैं किसे प्रभु.. दोनों ही ये तुम्हारे हैं.. सुख में तेरा शुक्र करूँ, दुःख में तुझसे फ़रियाद करूँ.. जिस हाल में तू रखे मुझे, मैं तो बस तुझे याद करूँ।