दानवीर भामाशाह श्री के पी संघवी ट्रष्ट द्वारा संचालित तीर्थस्थली मिनी पावापुरी जहां ठिठुरती सर्दी में गायों को भी गर्म कम्बल ओढ़ाए जाते हैं,
==================================
दानवीर भामाशाह श्री के पी संघवी द्वारा सिरोही जिले में निर्मित मिनी पावापुरी में मूक पशुओं की परवरिश कितनी करुणा,वात्सल्य एंव समर्पित भाव से की जाती हैं, इसका जीता जागता उदाहरण इस तीर्थ की गौशाला हैं, जहां गौ माता को सर्दियों के मौसम में गर्म कम्बल ओढ़ाए जाते हैं, आज जहां देश में सर्दी से ठिठुरने व गर्म कपड़ों आदि की व्यवस्था ना होने से प्रतिवर्ष हजारों व्यक्ति मौत के मुहं में समा जाते हैं, ऐसे में श्री के पी संघवी परिवार द्वारा मिनी पावापुरी में गोमाता के लिए गर्म व नए कम्बलों की व्यवस्था करना अपने आप में प्रशंसनीय व सराहनीय प्रयास हैं। इन प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम हैं. ये प्रयास भगवान महावीर के दया, करुणा एंव अहिंसा की भावना को पुष्ट करते हैं। सही मायनों में यही सच्ची गौ सेवा हैं। विशेष व उल्लेखनीय बात यह भी हैं कि गायों के लिए बने इस शेड में गर्मियों के दिनों पंखों की भी व्यवस्था हैं, यानि गर्मी,सर्दी व बारिश से गायों की सुरक्षा हेतु सम्पुर्ण व्यवस्था की गई हैं।
================================
गणपत भंसाली