ARVIND Ashiwal's Album: Wall Photos

Photo 11,595 of 11,695 in Wall Photos

नवलगढ़। अमृतवाणी संघ नवलगढ की ओर से रविवार 17 जून को राणीशक्ति मंदिर में सामुहिक संगीतमय अमृत वाणी पाठ करके विश्व शांति व प्राणी मात्र की मंगलकामना की गई। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद हनुमान चालीसा, अमृतवाणी पाठ, रामधुन व राम स्तुति की गई। अंत में श्रद्धालुओं ने भजन सुनाकर भगवान को रिझाया। इस अवसर पर पुजारी श्यामबिहारी शर्मा, सुभाष सिंह कछावा, प्रसिद्ध भजन गायक विकास पारीक, संजय सिंगड़ोदिया, अशोक शर्मा, श्यामसुंदर मोदी, नर्मदा देवी घोड़ेला, सुशिला देवी शर्मा, कांता कौशलका, दिया सिंगड़ोदिया, ओमप्रकाश जोशी, कैलाश बिरोलिया, सीताराम घोड़ेला, वीडी रस्तोगी, सुभाष टेलर, मुरली मनोहर चोबदार, कृष्णकांत डीडवानिया, प्रमोद सिंगड़ोदिया, विशाल पंडित, रंजीत अग्रवाल खिरोड़, कृपाशंकर सुरेका, अभिषेक शर्मा, उमेश जोशी, विमल बेरीवाल, अरविंद आशीवाल, श्यामसुंदर सेकसरिया, रामचंद्र कुमावत, कैलाश शर्मा, अभिषेक धमोरिया, जुगल टेलर, शिवभगवान गोयनका, गौरव गुप्ता, दक्ष सिंगड़ोदिया, हिमांशु जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश टेलर, अनिल मिंतर, प्रवीण बासोतिया, राकेश सैन, चण्डी प्रसाद कौशिक, राकेश दर्जी, गौतम जोशी, अजय चिरानिया व राम मोहन सेकसरिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।