ARVIND Ashiwal's Album: Wall Photos

Photo 221 of 11,232 in Wall Photos

c/p
विरोधी पार्टी वाले सब कहते हैं कि मोदी जी ने क्या किया ? केवल टॉयलेट बनवाए झाड़ू निकाली सफाई करवाई नोट बन्दी करवाई। तो आईये आज ये माँ भारती का बेटा आपको अपने मन की बात बताता है कि उस माँ भारती के प्रिय पुत्र ने इन 4 सालों में क्या किया जो आज तक स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई नहीं कर पाया। अवश्य पढ़ें कहीं बीच में ही छोड़ दिया तो आपकी आँखे बंद ही रह जाएंगी सो पूरा अवश्य पढ़ें,
हो सकता है इसे पढ़ने के बाद आपको मैं कांटा सा चुभने भी लग जाऊँ लेकिन कोई ग़म नहीं सत्य को सत्य ही कहूँगा असत्य नहीं,,,एक भी लिखित टिपणी झूठी हो तो आप मुझे प्रत्युत्तर दे सकते हैं,,,
----------------------------

*पहली उपलब्धि*
200 साल तक हमारे देश को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन में 53 देशों की मीटिंग में मोदीजी महा अध्यक्ष बने,,,इसी बात से हर एक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाना चाहिए।

*दूसरी उपलब्धि*
UN मानवाधिकार परिषद में भारत की बड़ी जीत हुई है। सबसे ज्यादा वोटों के साथ सदस्य बना 97 वोटों की आवश्यकता थी मिले 188 वोट । अब भी भारत की जनता पूछेगी की मोदी विदेश क्यूँ जाते हैं ?

*तीसरी उपलब्धि*
दुनिया के 25 सबसे ताकतवर देशों की हुई लिस्ट जारी । भारत आया नम्बर चार पर हमसे आगे अमेरिका , रूस और चीन है । ये है मोदी युग ।

*चौथी उपलब्धि*
1 लाख करोड़ के पार पहुँचा GST का मासिक टैक्स कलेक्शन , ये है एक चाय वाले का अर्थ शास्त्र ।

*पाँचवी उपलब्धि*
नए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ भारत पहुँचा दूसरे स्थान पर ।

*छठी उपलब्धि*
2017-18 में दोगुना हुआ सौर ऊर्जा का उत्पादन , चीन और अमेरिका भी दंग है ।

*सातवीं उपलब्धि*
भारत की आसमान छू रही GDP को देखकर
भारत की GDP 8.2%, चीन की 6.7% और अमेरिका की 4.2%। अब भी कहेंगे भारतीय की मोदी विदेश क्यों जाते हैं ?

*आठवीं उपलब्धि*
जल-थल और आकाश तीनों क्षेत्रों से सुपरसोनिक मिसाइल दागने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत , ये है मोदी युग अगर आपको गर्व हुआ हो तो जयहिन्द लिखना न भूलें ।

*नवीं उपलब्धि*
70 सालों में पाकिस्तान को कभी गरीब नहीं देखा लेकिन मोदी जी के आते ही पाकिस्तान कंगाल हो गया । दरअसल पाकिस्तान की कमाई का जरिया भारतीय नकली नोटों का व्यापार था , जिसे मोदी जी ने खत्म कर दिया।

*दसवीं उपलब्धि *
एक बात समझ में नहीं आई
2014 में कांग्रेसी रक्षामंत्री ऐ.के. एंटोनी ने कहा था देश कंगाल है हम राफेल तो क्या छोटा जेट भी नहीं ले सकते , पर मोदी जी ने ईरान का कर्ज भी चुका दिया ,
राफेल डील भी करली , S-400 भी ले रहे हैं!
आखिर कांग्रेस के समय देश का पैसा कहाँ जाता था ?

*ग्याहरवीं उपलब्धि*
सेना को मिला बुलेटप्रूफ गाड़ियों का सुरक्षा कवच , जम्मू कश्मीर में मिली सेना को 2500 बुलेटप्रूफ स्कार्पियो ।

*बाहरवीं उपलब्धि*
अब आपको बताता हूँ भारत का इन 4 सालों में विकास क्या हुआ ? अर्थव्यवस्था में फ्रांस को पीछे धकेल नम्बर 6 बना।

*तेहरवीं उपलब्धि*
ऑटो मार्केट में जर्मनी को पीछे छोड़ नम्बर 4 बना ।

*चौदहवीं उपलब्धि*
बिजली उत्पादन में रूस को पीछे छोड़ नम्बर 3 बना ।

*पन्द्रहवीं उपलब्धि*
टेक्सटाइल उत्पादन में इटली को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना

*सोलहवीं उपलब्धि*
मोबाइल उत्पादन में वियतनाम को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना ।

*सतरहवीं उपलब्धि*
स्टील उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना।

*अठारहवीं उपलब्धि*
चीनी उत्पादन में ब्राजील को पीछे छोड़ नम्बर 1 बना ।

इसको कहते हैं मोदी युग
मोदी सरकार में घाटी से हो रहा है आतंकियों का सफाया ।
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवीद जट को मार गिराया ।
हिज्बुल से जुड़े 2 आतंकी ढेर ।
8 महीनों में 230 आतंकियों को 72 हूरों के पास जहन्नुम में पहुंचाया ।

कांग्रेस राज में आतंकी दहशत फैलाते थे
मोदी राज में सेना आतंकियों के लिए दहशत बनी हुई है ।
ये है मोदी राज का फार्मूला ।
मोदी जी की बढ़ती हुई ख्याति से सारा विपक्ष बौखला गया है कि अब उनके भ्रष्टाचारी हथकंडे कामयाब नहीं हो सकते तब एक अभिमन्यु का वध करने के लिए सारे भ्रष्टाचारिता के महारथी एक होकर चक्रव्यूह की रचना कर रहे हैं 2019 में मोदी को हराने के लिए , लेकिन उन भ्रष्टाचारी महारथियों को यह नहीं मालूम कि द्वापर के अभिमन्यु की चक्रव्यूह भेदन की शिक्षा माँ के गर्भ में ली गयी थी और वो भी केवल घुसने की बाहर निकलने की नहीं, लेकिन इस मोदी रूपी अभिमन्यु ने चक्रव्यूह के भेदन व उसे चकनाचूर करने की शिक्षा माँ के गर्भ से बाहर आकर इस माँ भारती से ली है जो अजेय है पराजेय नहीं ।

आइए आज हम सब मिलकर एक संकल्प ले कि इस माँ भारती के पुजारी को 2019 में इतने भारी बहुमत से विजयी बनाएं कि वह आंकड़ा गिनीज बुक में दर्ज होकर रह जाए जिस आंकड़े को कोई छू भी न सके ।

नमो नमो का उदघोष करते हुए 2019 में मोदी जी को वापस भारत का शहंशाह बनाएं।

धन्यवाद।