भारत की वायुसेना ने जो अदम्य साहस दिखाया है पाक को घर में घुस कर मारा है उसके लिए सेना को ढेर सारी बधाई।
आज इस मुश्किल घड़ी में हम सब देश के साथ है देश की सेना के साथ हैं हर उस फैसले के साथ हैं जो राष्ट्र हित में होगा।
पर आज अब कुछ जिम्मेदारी हम आम नागरिको की भी बनती है पाक अभी बौखलाया हुआ है तनाव में है और ये भी तय है कि वो अब हमारी इस AirStrike का जवाब भी ढूँढ रहा होगा।
अब हमें बहुत सचेत और सावधान रहना होगा। अपने आसपास बस स्टैण्ड..रेलवे स्टेशन..मंदिर..होटल..
माॅल..भीड़भाड़ वाले बाजार..सिनेमा हॉल..अन्य ऐसी जगह जहाँ बहुत ज्यादा भीड़ रहती है वहाँ हमें सतर्क रहना होगा।
कुछ भी जो आपको संदिग्ध लगे..अप्रत्याशित सा लगे तो तुरन्त पुलिस को खबर करें।
हमें आज पाक से खतरा कम है और देश के अंदर बैठे गद्दारों और पाक परस्त लोगों से ज्यादा है। उन्हें कोई LOC या बोर्डर पार नहीं करना पड़ेगा और वो हमारी थोड़ी सी लापरवाही से हमें और हमारे देश को बड़ा नुकसान पहुँचा सकते हैं।
इसीलिए आप सभी से गुजारिश है कि आने वाले कुछ दिनों तक अत्यंत सावधानी रखें और सदैव हर पल सतर्क रहें और आसपास के लोगों को भी ऐसा करने को कहे।
पाकिस्तान से तो हमारे देश की सेना आराम से निपट लेगी पर आस्तीनों के साँपो से तो हमें ही निपटना होगा।
कृपया इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएँ।