*झुंझुनू के पुलिस कप्तान व गुढ़ा एसएचओ पुलिस लवाज्मे के साथ भात भरने पहुंचे गुड़ा के गरीब दलित वाल्मीकि लालचंद थाने के सफाई कर्मी के घर*
*झुंझुनू एवं गुढ़ा पुलिस की इस अनूठी पहल के किस्से चौपालों पर*
*गुड़ा गांव में पुलिस प्रशासन के जमकर लगे जिंदाबाद के नारे*
*शेखावाटी के इतिहास में किसी ब्राह्मण आईपीएस के द्वारा वाल्मीकि समाज की बेटी के भात भरने का पहला मौका*
*झुंझुनू गुढ़ा गोरजी (राज* शनिवार का दिन झुंझुनू जिले के गुड़ा गांव के लिए उस समय ऐतिहासिक बन गया जब जिले के पुलिस कप्तान लवाज्मे के साथ एक गरीब वाल्मीकि समाज के भात लेकर पहुंचे, गुढ़ा गोरजी पुलिस थाने में लालचंद वाल्मीकि स्वीपर का काम करता है आज उसकी बेटी ममता की शादी है गरीबी हालत में लालचंद अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए पिछले काफी समय से चिंतित था यहां तक कि बरात को विदा करने के लिए उनकी जुहारीयां व दात का सामान देने के लिए भी सक्षम नहीं था लालचंद की माली हालत के बारे में गुढ़ा s.h.o. राजेंद्र शर्मा को भनक लगी इसके बाद एसएचओ ने पुलिस अधीक्षक को पूरा माजरा बताया इस पर एसपी ने तुरंत थाने को आदेशित किया कि तुम बात की तैयारियां करो मैं स्वयं भी बात भरने आऊंगा इस बात की खबर से गुड़ा गांव अनजान था अचानक 2:00 बजे गुड़ा गांव के भेरुजी स्टैंड पर गाजे-बाजे के साथ डीजे लेकर अचानक नीली बत्ती की गाड़ियों में खाकी वर्दी वाले लोगों को देखकर गांव के लोग भी दंग रह गए यह काफिला तो सीधा लालचंद वाल्मीकि के घर ही आ रहा था बकायदा एसपी वह एसएसओ शर्मा और उनक स्टाफ के द्वारा चुनरी उड़ा कर भारत की सारी रस्में पूरी की गई यही नहीं तमाम पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने बेटीममता पिता लालचंद को ता जिंदगी साथ निभाने का वचन दिया बात में पुलिस कप्तान वह सोचो गुड्डा और उनकी टीम द्वारा करीब एक लाख से ऊपर के नगदी सामान व उपहार भेंट किए इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बेटी की शादी में डीजे की धुन पर खूब ठुमके लगाए पुलिस लवाज्मे में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी अपनी बहन की शादी में उपहार लेकर पहुंची यही नहीं पुलिस के इस अनूठे कार्य को लेकर लोगों ने आज पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए आज के इस भात की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में यह पहला मौका है ब्राह्मण समाज के एसपी और एसएचओ ने एक गरीब दलित वाल्मीकि की बेटी का भात भरने का काम किया है इस अनूठी मिशाल से निश्चित तौर पे देश प्रदेश में अन्य अधिकारियों को भी प्रेरणा मिलेगी इस भात के शुभ अवसर पर आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा, किशोरपुरा कांग्रे सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा, प्रकाश कुमार नीमकाथाना कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल कूल्डा राम सिलोलिया, माडुखान, हिन्दू युवा वाहिनी झुंझुनू जिला संयोजक ब्रह्मदत्त मीणा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे