ARVIND Ashiwal's Album: Wall Photos

Photo 4,459 of 12,873 in Wall Photos

सॅनिटायजर का नंगा नाच चालू हो गया 90 रुपये की जगह 400 रुपये, 500 रुपये में लोगों ने खरीदे हैं,
5 दिन से तो किसीं भी मेडिकल मे मेरे यहा सॅनिटायजर उपलब्ध नहीं हैं न मेडिकल स्टोर, न सप्लायर, न स्टोकिस्ट। भोले लोगों के इमोशन के साथ क्या खेल खेला जा रहा है..

अब हम चलें हमारे पारंपरिक सॅनिटायजर कि और वो और कोई नहीं *"फिटकरी"* है (हायड्रेटेड पोटॅशियम अ‍ॅल्युमिनियम सल्फेट// K2SO4 Al2(SO4)3.24H2O)। जब आप फिटकरी के पानी से अपने हाथों को धोते हो या स्नान मे उपयोग करते हो तब कोई भी विषाणु आपके शरीर पर जिंदा नहीं रह सकता। गरम पानी में फिटकरी डालकर कुल्ले करने से गले और मुहं के विषाणु नष्ट होते हैं। इसलिए हमेशा फिटकरी का टुकड़ा अपने पाकेट मे रखें और स्वस्थ रहे।
जानकारी लोगों तक पहुँचाने में मदद करें।