"आप आश्चर्य करेंगे कि क्या बिना पैसे के भी कोई धनवान हो सकता है ? लेकिन सत्य समझिये इस संसार में ऐसे अनेक मनुष्य हैं, जिनकी जेब में एक पैसा नहीं है, फिर भी वे धनवान हैं । जिसका शरीर स्वस्थ है, ह्रदय उदार है और मन पवित्र है, यथार्थ में वही धनवान है । स्वस्थ शरीर चांदी से कीमती है, उदार ह्रदय सोने से मूल्यवान है और पवित्र मन कीमती रत्नों से अधिक है |