shashikant pandey's Album: Wall Photos

Photo 1,603 of 3,072 in Wall Photos

सभी शिव मंदिरों के गर्भगृह में गोलाकार आधार के बीच रखा गया एक घुमावदार और अंडाकार शिवलिंग के रूप में नजर आता है। यह सभी जानते हैं, लेकिन उसका पूजन कैसे करना चाहिए शायद आप नहीं जानते। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं शिवलिंग की पूजा के खास नियम!
ऐसे करें शिवलिंग का पूजन,

* शिवलिंग को पंचामृत से स्नानादि कराकर उन पर भस्म से 3 आड़ी लकीरों वाला तिलक लगाएं।

* शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए, लेकिन जलाधारी पर हल्दी चढ़ाई जा सकती है।

* शिवलिंग पर दूध, जल, काले तिल चढ़ाने के बाद बेलपत्र चढ़ाएं।

* केवड़ा तथा चम्पा के फूल न चढ़ाएं। गुलाब और गेंदा किसी पुजारी से पूछकर ही चढ़ाएं।

* कनेर, धतूरे, आक, चमेली, जूही के फूल चढ़ा सकते हैं।

* शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ प्रसाद ग्रहण नहीं किया जाता, सामने रखा गया प्रसाद अवश्य ले सकते हैं।

* शिवलिंग नहीं, शिव मंदिर की आधी परिक्रमा ही की जाती है।

* शिवलिंग के पूजन से पहले पार्वतीजी का पूजन करना जरूरी है।✨