*जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है और उनके न्याय पर विश्वास है ,*
*उसको संसार की कोई भी स्थिति विचलित नही कर सकती ....*
इसलिए ये याद रखो तुम सदा के लिये नहीं हो ईश्वर सदा ही है।
हर गलती की क्षमा मांगो उससे हर पल और सही रास्ता मांगो और उसपर चलो क्योंकि....................
*ईश्वर तो तुम्हारे बिना भी ईश्वर है....,*
*परन्तु तुम ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं।*