shashikant pandey's Album: Wall Photos

Photo 2,480 of 3,072 in Wall Photos

जय माँ विंध्यवासिनी
अवश्य पढ़ें और शेयर करें

ना बदली कभी सृष्टि है ना बदला कोई जमाना है
बदली है तो सोच हमारी तभी बदला जमाना दिखता है
चकाचौंध के चक्कर में धर्म विमुख तुम बैठे हो
मात पिता का तिरस्कार कर झूठे मद में जीते हो
छल कपट तृष्णा से खुद जोडा तुमने नाता है
फिर भी कहते सृष्टि बदली बदला हुआ जमाना है
नीति नियम को ताख पर रख कर करते हेराफेरी हो
काम बासना के वशीभूत हो सदाचार को त्यागे हो
करनी का जब फल पाते तो देते दोष जमाने को
दूध छोड़कर मदिरा पीकर पशु का मांस चबाते हो
बेशर्मी से फिर भी कहते बदला हुआ जमाना है
धर्म से भटके हो तुम सब बदला नही जमाना है
त्याग दो अपने कुविचार को नास्तिक सोच बदल डालो
न बदली कभी सृष्टि है न बदला कोई जमाना है।

जगदम्ब भवानी