Anupama Jain's Album: Wall Photos

Photo 4,684 of 4,828 in Wall Photos

तुम समंदर मै नदी हु 

तुम गहरे शांत मै चंचल बहती रहती हु 

 

 

मै जन्म लेती ही मर्यादा मै बंधी

धीरे धीरे अपने रूप को बढ़ाने लगी  

उफान मुझे भी आता है तब मै बाढ़ लाती हु  

सब तबाह कर जाती फिर भी मै जीवनदायनी कहलाती हु   

मुझसे खेत लहलहाए शहरों को मै बसती हा मै नदी हु

 

 

तुम समंदर मै नदी हु 

तुम गहरे शांत मै चंचल बहती रहती हु 

 

 

तुम समंदर शांत गहरे सब कुछ सामने की शक्ति है

पर तुमपर न तो बांध बने न नहर निकली जाती है

तुम अगाध तुम शांत पर गुस्सा तुमको भी आता है

जब छोड़ते हो तुम मर्यादा सब कुछ तबाह कर जाते हो

जो तुमको चाहिए वो तुम पा जाते हो

 

 

 

तुम समंदर मै नदी हु 

तुम गहरे शांत मै चंचल बहती रहती हु 

 

 

 

पर फिर भी मै नदी मेरा मेरा अंत तुम्हारी शुरुवात है

तुम मै जिसका विलय हुआ वो मेरा ही आगाज है

सैकड़ो नदी समा जाती तुम में खुद को खत्म कर तुम्हारी हो जाती है

गंगा नर्मदा सिंधु ताप्ती कोई भी नाम हो मिल कर सागर की होजाती है

अपना अस्तित्व खो जाता है नदी जब तुमसे मिले आती है

 

तुम समंदर मै नदी हु 

तुम गहरे शांत मै चंचल बहती रहती हु 


अनुपमा जैन