Anupama Jain's Album: Wall Photos

Photo 4,836 of 4,839 in Wall Photos

भावो की विरक्ति थी एहसास में भी भक्ति थी

मीरा का प्रेम समर्पित था कृष्ण पर अंधी भक्ति थी

मूरत को गले लगाया था सूरत को दिल में बसाया था

न कुछ पाना था न कुछ खोना था

मीरा को तो कृष्ण का होना था

मीरा का प्रेम समर्पित था

 

प्रेम मिलन का नाम नहीं प्रेम विरह की बात नहीं

समर्पित होंगे प्रेम किया जिसके लिए विष का पान किया

वो मुरलीधर ह्रदय में था मीरा का जीवन समर्पित था

महलो को छोड़ा बंधन को तोड़ा पत्नी धर्म को न निभाया था

मीरा को तो सिर्फ मुरलीधर का होना था

मीरा का प्रेम समर्पित था

 

बचपन से था पर बचपना नहीं था

न जिद थी न अहंकार था मीरा का प्रेम अगाध था

समर्पण था समर्पित थी मीरा तो कृष्ण की दीवानी थी

मन का मंदिर था मीरा का प्रेम तर्पण था

मीरा ने जिसको चाह था वो भगवन निराला था

मीरा का प्रेम समर्पित था

 

निष्पाप निः स्वार्थ था कृष्ण के लिए मीरा का प्रेम अमर था

विष भी अमृत हुआ प्रेम का फल मीरा को न मिला

न कभी दर्शन हए न कभी कृष्ण का प्यार मिला

मीरा ने जीवन खोकर भी कृष्ण को तो न पाया था

फिर भी मीरा का प्रेम अमर हुआ

मीरा का प्रेम समर्पित था

 

अनुपमा जैन