Anupama Jain's Album: Wall Photos

Photo 42 of 4,839 in Wall Photos

कुछ तस्वीर ऐसी हो मेरा भारत महान हो जाये 

हाथो में लेकर तिरंगा दिल तुझ पर कुर्बान हो जाये 

कुछ और होना न हो मेरे देश का हर नागरिक सुधर जाये 

वो मेरा वतन हो वैसा मेरा वतन हो काश मेरा ऐसा वतन हो जाये 


कोई न हो ऐसा नेता  जो काम न करे 

ऐसा भी न हो जो की काला धन भर जाये 

कुछ ऐसा हो की कोई नेता घोटाला न कर पाए 

वो मेरा वतन हो वैसा मेरा वतन हो काश मेरा ऐसा वतन हो जाये 



आरक्षण का काम न होगा जातिवाद का नाम न होगा 

देश की प्रगति तभी तो होगी जब योग्य व्यक्ति विधमान होगा 

कुछ अगर ऐसा हुआ तो देश मेरा नंबर वन होजाये   

वो मेरा वतन हो वैसा मेरा वतन हो काश मेरा ऐसा वतन हो जाये 


इतिहास पढ़ने के पहले इतिहास तोड़ा सुधारा जाये 

राम रहीम के गुणों को कुछ यु सिखाया जाये 

कुछ ऐसा हो की देश में बच्चो को शुद्ध आचरण सिखाया जाये 

वो मेरा वतन हो वैसा मेरा वतन हो काश मेरा ऐसा वतन हो जाये 



भगत सिंह असफाक राजगुरु सुखदेव बिस्मिल और उधम सिंह को दिखाया जाये 

टैगोर कलाम जगदीश चंद विवेकानंद और सुभास चंद बोस बनाये जाये 

कुछ ऐसा हो तो भारत महान हो जाये 

वो मेरा वतन हो वैसा मेरा वतन हो काश मेरा ऐसा वतन हो जाये 


जल थल वायु सेना में कोई जवान शहीद न हो 

जो देश के लिए समर्पित है उनको ही देश में रहने का हक़ हो 

काश ऐसा हो हर घर के बच्चे सेना स्कूल में पढ़े तब देखना 

वो मेरा वतन हो वैसा मेरा वतन हो काश मेरा ऐसा वतन हो जाये 


अनुपमा जैन