Anupama Jain's Album: Wall Photos

Photo 451 of 4,839 in Wall Photos

मैं खुद से ही लड़ती हु और हारती हु
तुझे प्यार करती हु तुझे ही छुपती हु
तेरे ख्यालो में रहती हु तेरी आवोहवा में जीती हु
हर बार सोचती हु तुम्हें न चाहु पर तुम पर मरती हु

मैं खुद से ही लड़ती हु और तुम पर ही मरती हु

तुम रहते हो खयालो में मेरे तुम ही मेरे ख्वाव सजाते हो
तुम से शुरू होते दिन मेरे पूरा दिन तुम ही तो साथ रहते हो
तुम से शुरू होती मेरी बाते और तुम पर ख़त्म हो जाती है
पास नहीं हो फिर तुम सदा साथ होते हो

मैं खुद से ही लड़ती हु और तुम पर ही मरती हु

तुम्हारा दीदार तुम्हारी तस्वीर से होता है
तुम्हारा प्यार मेरा होगा ये एक धोखा है
फिर भी सुबह शाम इंतज़ार तुम्हारा होता है
तुम्हें चाहना और चाहते ही जाना बस यही काम हमारा होता है

मैं खुद से ही लड़ती हु और तुम पर ही मरती हु

तुम्हें समेटा रखा है यु खयालो में
तुम आ जाओ एक बार मेरी बाहों में
तुम तुम न रहो हम हम न रहे
बस निगाहो की बाते निगाहे करे

मैं खुद से ही लड़ती हु और तुम पर ही मरती हु

अधूरे अरमान पुरे हो जायेगे
जब मैं और तुम मिल जायगे
नए सृजन का बीजारोपण हो जायेगा
प्रेम की परिभाषा का हर शब्द सार्थक हो जायेगा

मैं खुद से ही लड़ती हु मैं तुम पर मरती हु

अनुपमा जैन