Anupama Jain's Album: Wall Photos

Photo 2,127 of 4,839 in Wall Photos

मैं नदी की तरह समर्पित होती हु

तुम समंदर बन कर समेट लेना मुझे

मैं खो देती अस्तित्व अपना

मेरा मीठा पानी तुम से मिल खरा हो जाता





मैं नदी की तरह समर्पित होती हु



तुम हो तो विशाल बहुत नदी तुममे समाती

फिर भी मैं सब भूल कर तुम में समहित हो जाती

तुम तो समंदर ही रहते पहले भी बाद में भी

पर मैं खुद को खो देती मैं नदी समंदर में समां जाती



मैं नदी की तरह समर्पित होती हु



तुम जब ज्वार रूप में गुस्सा चढ़ता

तो मेरे समपर्ण को नकार देते हो

मुझे मेरा ही पानी लौटा देते हो

कितने बेदर्द हो भूल जाते मेरी तकलीफ



मैं नदी की तरह समर्पित होती हु





जब शांत होते भाटा रूप में तो मुझे

अपने पास बुला लेते मुझे आलिंगन करते

समेट लेते पुनः अपने आप में

मैं व्याकुल हो जाती समां जाती तुम में



मैं नदी की तरह समर्पित होती हु



तुम शांत कभी कभी ही अपना भीषण रूप दिखते

मैं चचंल बहती आतुर रहती तुम से मिलन को

यु हो करते प्यार तुम भी बस दिख नहीं पाते

मैं बारम्बार तुम से कहती तुम समझ नहीं पाते



मैं नदी की तरह समर्पित होती हु



गुस्सा मुझे भी आता बाढ़ रूप में फूट जाता

जन धन की हानि कर जाती पर फिर भी

तुम में ही समां जाती

तुम करते मुझे शांत ये है हमारी प्रेम कहानी



मैं नदी की तरह समर्पित होती हु

अनुपमा जैन