Anupama Jain's Album: Wall Photos

Photo 3,497 of 4,860 in Wall Photos

एक और शहीद.. दुखद खबर

उज्जैन नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से मौत, 59 वर्ष के अम्बर कालोनी कंटेमेंट एरिये में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में एडमिट किया गया था। अरविंदो हॉस्पिटल से बताया गया कि पिछले 12 दिनों से श्री पाल अरविंदो में एडमिट थे वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में रहे रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही। आज सुबह 5.30 पर उन्होंने अंतिम श्वांस ली।

पूरे इन्दौरवाले परिवार की ओर से श्रद्धांजलि।
#IndoreNews