Anupama Jain's Album: Wall Photos

Photo 3,567 of 4,844 in Wall Photos

बिमरिहा लड़की
--------------------
सुनो लड़कियों
शादी के बाद जब नए घर जाना
तकलीफें अपनी किसी को न बताना
सिर में दर्द हो तो तेल लगा लेना
ज्यादा दर्द हो तो बाम लगा लेना
पर सिर दबाने किसी को ना बुलाना!

पेट मे दर्द हो तो
कस कर बाँध लेना एक कपड़ा
पेट के चारों तरफ
और मोड़ कर घुटने लेट जाना
पर दवा की आस कभी न लगाना !

कमर सहती है अकेली
पूरे घर की जिम्मेदारियाँ
और घर का बोझ भी
ये कमर भी जब
थक कर चूर हो जाएगी
यकीन मानो तुम्हे बहुत सताएगी
कमर के नीचे तकिया लगा
थोड़ा दर्द को सह जाना
पर मदद की गुहार न लगाना !

फूल जाएंगे दोनो पैर तुम्हारे
चक्कर घिन्नी सी घूमते घूमते
ज़रा सा वक्त अपने लिए निकालना
और गुनगुने पानी में नमक डाल
दोनो पैर उसी में डालना
पर गलती से भी किसी से पैर न दबवाना !

क्यूँकि...
जब तुम कहोगी कि
तबीयत ठीक नही लग रही
तब दवा बिरो करने की जगह
कोसेंगे तुम्हारे मायके को
और तुम में भी कमियाँ निकालेंगे
नहीं देखेंगे तुम्हारा दिन भर खटना
दर्द से व्याकुल रात भर जगना
वो तो बस यही कहेंगे कि
"अपनी बिमरिहा लड़की
हमारे गले बाँध गये सब "!!

©©मनीषा दुबे मुक्ता
Manisha Dubey Mukta

(बिमरिहा - बीमार रहने वाली/वाला)
हमारे क्षेत्रिय भाषा में बिमरिहा , दवा बिरो, खटना आदि ये सब शब्द इस्तेमाल किये जाते हैं।