Manish Patel 's Album: Wall Photos

Photo 1,426 of 1,533 in Wall Photos

एक अजनबी आप एक बार थे।
फिर, एक सौम्य देखो के साथ तुमने मेरा हाथ लिया।
जैसे ही हमारे जीवन लगे,
तुमने मेरा जीवन जलाया और मैंने दोनों हाथ रखे।
अब दशकों बीत चुके हैं,
हमारी आत्मा वास्तव में एक बन गई है।
हम कितने भाग्यशाली हैं
कि हमने प्यार इतना सच पाया है
कि हर किसी के बारे में सपने देखते हैं।

-द्वारा
श्री मनीष पटेल