एक अजनबी आप एक बार थे।
फिर, एक सौम्य देखो के साथ तुमने मेरा हाथ लिया।
जैसे ही हमारे जीवन लगे,
तुमने मेरा जीवन जलाया और मैंने दोनों हाथ रखे।
अब दशकों बीत चुके हैं,
हमारी आत्मा वास्तव में एक बन गई है।
हम कितने भाग्यशाली हैं
कि हमने प्यार इतना सच पाया है
कि हर किसी के बारे में सपने देखते हैं।