सरकार की एक भी गलत नीति > पलट सकती है सत्ता के सभी राजनैतिक समीकरण...
आपको बता दूं कि जो गलती कभी पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह ने की थी, शायद वही गलती आज बीजेपी भी करने जा रही है। वीपी सिंह को लगा था कि सवर्ण तो उनके साथ है ही और मण्डल आयोग की सिफारिश लागू करने पर SC वर्ग भी उनके साथ जुड़ जाएगा, किन्तु SC वर्ग उनसे जुड़ा नही और सवर्ण उसका रहा नही।
कहीं बीजेपी भी उसी गलती को तो नही दोहराने जा रही है।
चक्रवृद्धि ब्याज की तरह चक्रवृद्धि आरक्षण कहाँ तक न्यायसंगत है ?
पहले आरक्षण से शिक्षा फिर उसी आरक्षण से नौकरी फिर उसी आरक्षण से पदोन्नति भी यानी जन्म से लेकर केवल और केवल आरक्षण तो वो वर्ग मेहनत क्यों करेगा जब आप उसे योग्य और प्रतिस्पर्धी बनाने की बजाय उसे भीख का कटोरा पकड़ा दे रहे हैं
एक बात याद रखिये अगर जीत चाहिए तो काबिलियत बढ़ाइये वरना किस्मत की रोटी कुत्तों को भी मिल जाती है आरक्षण का विरोध करें। आरक्षण सिर्फ आर्थिक आधार पर ही होना चाहिए।